Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Dec 2021 3:03 pm IST

राजनीति

परेड ग्राउंड में बोले राहुल गांधी, उत्तराखंड में नहीं मिल रहा रोजगार, इसीलिए हो रहा पलायन


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजधानी देहरादून पहुंचे. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग हमेशा बॉर्डर पर खड़े होते हैं. देवभूमि के युवा सेना, एयरफोर्स और नेवी के जरिए भारत मां की रक्षा में लगे हुए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि बांग्लादेश की लड़ाई में मात्र 13 दिन में पाकिस्तान ने हथियार डाल दिया था. आमतौर पर युद्ध 6 महीने और 1 साल दो-तीन साल चलता है. अमेरिका ने अफगानिस्तान को हराने के लिए 20 साल लगा दिए. हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को 13 दिन में हरा दिया. राहुल गांधी ने कहा कि भारत के लाखों परिवारों ने अपने घर से सोना भारत सरकार को बिना वजह पूछा. यहां स्टेज पर हमारी लीडरशिप बैठी है, जो सेना में रहते हुए बॉर्डर पर जाकर लड़े हैं. इन्होंने भी ऐतिहासिक काम किया था. मगर हमें भूलना नहीं चाहिए अगर हिंदुस्तान बंटा होता तो भारत बांग्लादेश की लड़ाई मात्र 13 दिन में नहीं जीतता. 13 दिन में जीत इसलिए हुई, क्योंकि पाकिस्तान उस वक्त नया देश बना था और पाकिस्तान के अंदर अपनी लड़ाई चल रही थी.