हरिद्वार : लाइसेंसी दो नाली बंदूक से दीपावली पर हर्ष फायरिंग कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना बंदूक मालिक और युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि बंदूक बिजनौर के व्यक्ति की है। पुलिस ने बंदूक मालिक और हर्ष फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में में युवक घर के बाहर गली में खड़े होकर एक के बाद एक हर्ष फायरिंग कर रहा है। फायरिंग करने के बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। जांच की गई तो सामने आया कि बंदूक बिजनौर निवासी ब्रह्मपाल की है और वह बिना अनुमति बंदूक लेकर हरिद्वार आया था। रावली महदूद में दीपावली वाले दिन आजाद उर्फ तन्नू गोस्वामी ने हर्ष फायरिंग कर वीडियो बनाई थी। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि बंदूक मालिक ब्रह्मपाल निवासी इब्राहिमपुर नारायण उर्फ बिरमपुर धामपुर बिजनौर और आजाद उर्फ तन्नू गोस्वामी निवासी ऐंची खुर्द थाना किला परीक्षित गढ़ मेरठ हाल पता मुल्की नगर रावली महदूद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।