टनकपुर। पूर्णागिरि का मुख्य मेला शुरू होने के बाद से अभी तक तीन हादसों में तीन श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवाई है। पहले सड़क हादसे में दो वर्षीय काव्या पुत्री मोरे लाल निवासी पीलीभीत की अधिक रक्तस्राव होने के कारण मौत हो गई। वहीं दूसरे हादसे में 28 वर्षीय अतुल कुमार पुत्र उमेश चंद बहेड़ी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। वहीं तीसरे हादसे में 38 वर्षीय गुड्डी देवी पत्नी डाल चंद्र की ब्रेन हेमरेज होने के कारण जान चली गई थी।