भारतीय फुटबॉल टीम को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ मैत्री मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। ओमान को पहले मैच में एक-एक की बराबरी पर रोकने के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले में एक मजबूत इरादे के साथ उतरी। लेकिन एशिया में आठवें जबकि विश्व रैंकिंग में 74वें पायदान पर मौजूद यूएई टीम ने उसे बुरी तरह से हरा दिया है ।
बात करें मैच की तो दुबई में खेले गए इस मुकाबले में यूएई ने भारतीय टीम को 6-0 से हराया। उसके स्ट्राइकर अली मबखौत ने भारत के खिलाफ 12वें, 32वें और 60वें मिनट में गोलकर हैट्रिक लगाई।