टनकपुर। शारदा घाट में यूपी निवासी एक महिला का स्नान के दौरान पर्स कहीं खो हो गया था। जिसे शारदा घाट में तैनात पुलिस कर्मियों ने खोजकर महिला के सुपुर्द कर दिया। बुधवार सुबह बांस, बरेली, यूपी निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला कलावती पत्नी चंद्रसेन शारदा घाट में स्नान के लिए आई थी। स्नान के दौरान महिला का पर्स कहीं खो गया। शारदा घाट में तैनात पुलिसकर्मी दिनेश कोहली और नीलम ठाकुर ने बताया कि महिला का पर्स सकुशल बरामद कर उनके सुपुर्द कर दिया। बुजुर्ग महिला ने खोया पर्स वापस मिलने पर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।