Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 Aug 2021 12:11 pm IST


लाइन में फॉल्ट 92 गांवों की बिजली गुल


सोमेश्वर से कौसानी आने वाली 33000 वोल्ट की मुख्य लाइन में टहनी गिरने से लाइन में फॉल्ट में आ गया। जिससे सम्पूर्ण कौसानी व गरुड़, गगरीगोल, बैजनाथ, समेत 92 गांव की बिजली गुल हो गई। लाइट के अभाव में सीएससी सेंटर, फोटो स्टेट मशीन, आटा चक्की, ग्रिल आदि का कार्य सुबह से ठप पड़ा है