उत्तरकाशी-जिला मुख्यालय में कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार दोपहर दो बजे बाद खाद्यान्न, सब्जी, फल आदि की दुकानें बंद हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर शराब की दुकान खुली हुई है। जिस पर स्थानीय व्यापारियों ने कड़ा ऐतराज जताया है। बृहस्पतिवार को शहर में कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार दोपहर दो बजे से बाजार बंद होना शुरू हुआ। शहर के बस अड्डा, माल रोड, हनुमान चौक, भटवाड़ी रोड, विश्वनाथ चौक सभी जगह धीरे-धीरे आवश्यक सेवा मेडिकल को छोड़ सभी दुकानें बंद हुई। वहीं पुलिस की बाजार चौकी से महज 20 से 30 मीटर दूरी पर स्थित शराब की दुकान खुली रही। जिस पर स्थानीय व्यापारियों ने कड़ी नाराजगी जताई है। व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष विष्णुपाल रावत, अजय प्रकाश बडोला, धर्मेंद्र कुमार व मान सिंह गुसाईं आदि ने कहा कि सरकार एक ओर खाद्यान्न, सब्जी, फल, आदि आवश्यक सेवाओं की दुकानों को बंद करा रही है, जिससे व्यापारियों के समक्ष रोजीरोटी का संकट खड़ा हो रहा है। वहीं शराब की दुकान को खुला रखकर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का काम किया जा रहा है। वहीं शराब की दुकान के संचालकों का कहना है कि उन्हें दुकान बंद करने के संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है।