सात फरवरी को रैणी घाटी में तबाही मचाने वाली ऋषि गंगा अब अपने मूल स्वरूप में आ गई है। ऋषि गंगा के उद्गम स्थल पर बनी झील भी सामान्य हो गई है और यहां से पानी की निकासी सुचारू है। सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने हेलीकॉप्टर से ऋषि गंगा के उद्गम स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि ऋषि गंगा के उद्गम स्थल पर अब स्थिति सामान्य है। ग्लेशियरों में भी कोई हलचल नहीं है। ऋषिगंगा के उद्गम पर बनी झील पूरी तरह से सामान्य हो गई है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि जिस स्थान से ग्लेशियर टूटा था और रैणी गांव में स्थिति सामान्य है। करीब 15 मिनट तक क्षेत्र में रहने के बाद दोनों अधिकारी गोपेश्वर पहुंचे।