प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्राथमिकता और अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को इसबार अक्तूबर और नवंबर का मुफ्त राशन साथ मिलेगा। अक्तूबर में कोटा जारी नहीं होने से नर्धिन परिवारों को राशन नहीं मिल पाया था। कोरोनाकाल में जरूरतमंद परिवारों के लिए केंद्र सरकार ने यह योजना चलाई थी। इसे हाल में दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।इसके तहत पात्र परिवारों को प्रति यूनिट प्रतिमाह चार किलो चावल, एक किलो गेहूं मुफ्त वितरित किया जाता है। योजना सितंबर में खत्म होनी थी, लेकिन इसे तीन माह और बढ़ा दिया गया। अक्तूबर में चावल का वितरण नहीं हो पाया था। जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि केंद्र की ओर से बीते माह चावल का कोटा नहीं मिल पाया था।