बीते कई सालों से ईद पर सलमान खान की ही फ़िल्में रिलीज होती आई हैं लेकिन अगले साल शायद ऐसा नहीं होगा। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' अगले साल ईद के मौक पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मेकर्स ने इसका अनाउंसमेंट कर दिया है। फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय और टाइगर के अलावा साउथ सिनेमा के एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
मेकर्स ने करीब 11 महीने पहले ही ईद को ब्लॉक कर लिया है। बता दें कि अगले साल ईद 10 अप्रैल को हो सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म 10 अप्रैल 2024 बुधवार के दिन रिलीज की जाएगी। एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज़ के दिन की घोषणा करते हुए इसकी तीन तस्वीरें भी शेयर की हैं। पोस्ट शेयर करते हुए खिलाड़ी कुमार ने लिखा है, “ईद 2024 में आपसे सिनेमाघरों में मिलते हैं।” फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है।