Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Oct 2021 10:59 am IST


वीर बलिदानियों से मिलती है प्रेरणा: एसएसपी


पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को वीर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जवानों को नमन करते हुए कहा कि जिन जवानों ने अपने कर्तव्यों के लिए शहादत दी है। उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा और वे जवानों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में स्थापित शहीद स्मारक पर पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया। शहीद स्मारक पर डीआईजी/ एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के साथ ही अन्य अधिकारी/ कर्मचारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सलामी गारद से शोक सलामी देकर शहीद पुलिस कर्मियों को नमन किया गया। बता दें कि एक सितंबर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक उत्तराखंड पुलिस के शहीद वीर मुख्य आरक्षी मनोज कुमार, बलवीर गाड़िया चमोली के रैणी में हुई आपदा में शहीद हुए थे।