Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Jan 2022 5:24 pm IST


विस चुनाव को लेकर भाजपा पर्यवेक्षकों ने बंद कमरे में ली राय


भाजपा ने विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव को लेकर पर्यवेक्षकों ने जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर शक्ति केंद्र संयोजकों से बंद कमरे में राय सुमारी ली। पदाधिकारियों ने लिखित में अपनी-अपनी राय देते हुए विधानसभावार बनाए गए बॉक्स में डाली। बृहस्पतिवार को टिहरी, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, घनसाली विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक राजेंद्र बिष्ट, विनय रूहेला, प्रतापनगर और धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक दीप्ति रावत, बलवीर घुनियाल, डा. आदित्य कुमार ने विधानसभावार संभावित प्रत्याशियों के संबंध में राय ली। संबंधित विधानसभा क्षेत्र में निवासरत प्रदेश, जिला, मंडल से लेकर शक्ति केंद्रों के संयोजकों, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, पूर्व विधायकों ने बंद कमरे में विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए बॉक्स में प्रत्याशियों के नाम की लिखित में पर्ची डाली। पर्यवेक्षकों ने कहा कि राय डालने के लिए बनाए बॉक्स को सील कर प्रदेश हाईकमान को भेजा जाएगा। जिसके बाद हाईकमान प्रत्याशियों के चयन करेगा।