लक्सर की एक फाइनेंस
कंपनी का पचास से अधिक ग्राहकों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने
आया है कंपनी के कर्मचारियों ने कोतवाली पहुंचकर कंपनी संचालक के खिलाफ तहरीर दी
है और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। कंपनी की कर्मचारी अवंतिका ने
पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि गांव के युवक ने लक्सर में समागमी वर्ग एग्रो
फाइनेंस कंपनी खोली थी लाखों का लोन देने के सपने दिखाकर प्रत्येक से तीन हजार की
राशि वसूली थी कर्मचारियों का आरोप है कि संचालक ग्राहकों का तमाम पैसा ऐंठकर चंपत
हो गया है। वहीं एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच
पड़ताल शुरू कर दी है।