देहरादून: दून मेडिकल कालेज अस्पताल में गुरुवार से ओपीडी पूरी क्षमता के साथ खुल गई। पहले दिन 905 मरीजों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। वहीं, इमरजेंसी में भी मरीज भर्ती होना शुरू हो गए हैं। पहले दिन तकरीबन 15 मरीज भर्ती किए गए हैं।बता दें, कोरोना की तीसरी लहर के दौरान संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए अस्पताल में ओपीडी आधी क्षमता के साथ संचालित की जा रही थी। ओपीडी के लिए पंजीकरण का समय सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक रखा गया था। अस्पताल में सामान्य आइपीडी व आपरेशन भी बंद कर दिए गए थे। केवल कोरोना के मरीजों का ही उपचार किया जा रहा था। अब ओपीडी पंजीकरण दोपहर 1.30 बजे तक किया जा रहा है। जबकि चिकित्सक तीन बजे तक मरीज देख रहे हैं। आपात स्थिति में आपरेशन भी शुरू कर दिए गए हैं।सोमवार से सभी आपरेशन व सामान्य आइपीडी शुरू कर दी जाएगी। डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री ने बताया कि कोरोना के मरीज कम होने के चलते अब सभी सेवाएं बहाल की जा रही हैं। ताकि सामान्य मरीजों को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े।