पिथौरागढ़। चंडाक-धारी डुंगरा मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने भूमि पूजन कर सड़क का निर्माण शुरू कराया। साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण से हजारों की आबादी को यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा। पिथौरागढ़-चंडाक मोटर मार्ग स्थित जेल बैंड से धारी डुंगरा रोड बन जाने के बाद जिला मुख्यालय की दूरी लगभग सात किलोमीटर रह जाएगी।वर्तमान में धारी डुंगरा के ग्रामीणों को 18 किलोमीटर का फेरा लगाना पड़ रहा है। सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराने के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यातायात सुविधा का लाभ क्षेत्र की जनता को मिले इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने जिपं अध्यक्ष का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। यहां पूर्व जिपं अध्यक्ष विरेंद्र बोहरा, जिपं उपाध्यक्ष कोमल मेहता, मनोज सामंत, पुष्कर सिंह, देव सिंह, दीपक तिवारी, मंटू वल्दिया, मोहन तिवारी, दीपक लोहिया मौजूद रहे।