भारी बारिश के कारण मंगलवार सुबह अलकनंदा नदी श्रीनगर और देवप्रयाग में खतरे के निशान से साढ़े पांच मीटर ऊपर बहने लगी। वहीं श्रीनगर में रात दो बजे खतरे के निशान (536 मीटर) तक पहुंच गई थी। सुबह बारिश रुकने और धूप निकलने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।
दो दिन से लगातार हो रही बारिश ने मानसून काल से ज्यादा विकराल स्थिति पैदा कर दी। श्रीनगर में 24 घंटे में 78 एमएम बारिश दर्ज की गई। देवप्रयाग में अक्तूबर माह में अलकनंदा का सामान्य जलस्तर 452 मीटर तक आ जाता है लेकिन सोमवार शाम से अलकनंदा का जलस्तर लगातार बढ़ने लगा।