Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Oct 2021 3:56 pm IST


अलकनंदा नदी खतरे के निशान पर


भारी बारिश के कारण मंगलवार सुबह अलकनंदा नदी श्रीनगर और देवप्रयाग में खतरे के निशान से साढ़े पांच मीटर ऊपर बहने लगी। वहीं श्रीनगर में रात दो बजे खतरे के निशान (536 मीटर) तक पहुंच गई थी। सुबह बारिश रुकने और धूप निकलने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।

दो दिन से लगातार हो रही बारिश ने मानसून काल से ज्यादा विकराल स्थिति पैदा कर दी। श्रीनगर में 24 घंटे में 78 एमएम बारिश दर्ज की गई। देवप्रयाग में अक्तूबर माह में अलकनंदा का सामान्य जलस्तर 452 मीटर तक जाता है लेकिन सोमवार शाम से अलकनंदा का जलस्तर लगातार बढ़ने लगा।