आज से उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो गया। सत्र के पहले दिन दिवंगत विधायकों को और यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। सदन में शोक प्रस्ताव पर सभी विधायकों ने अपने संस्मरण सुनाए और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि सदन के पहले दिन दिवंगत विधायको को श्रद्धांजलि दी गयी। अगले दिन की कार्यवाही के लिए हमने सभी मंत्रियों को कहा है कि वह पूरी तैयारी के साथ आएं अब विपक्ष के ऊपर है कि वह सदन चलाने देते हैं या नहीं।