चम्पावत: लोहाघाट के ढोरजा खालगढ़ में आयोजित दुधाधारी वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में रायनगर चौड़ी की टीम ने वाईकेएन ब्वाइज टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। सरपंच अमर सिंह बोहरा के दिशा निर्देशन में आयोजित फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि गीतांजलि सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र पांडेय रहे। रायनगर चौड़ी की टीम ने वाईकेएन ब्वाइज टीम को 25-20,20-25,25-15 सेट से हराकर कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। आयोजन समिति ने विजेता टीम को छह हजार रुपये और ट्राफी, उप विजेता टीम को चार हजार रुपये व ट्राफी प्रदान की गई। निर्णायक ललित चिलकोटी रहे।