Read in App


• Fri, 18 Jun 2021 12:52 pm IST


दो मकानों पर गिरा चीड़ का पेड़, कोई हताहत नहीं


पौड़ी-वाल्मीकि बस्ती में दो मकानों पर चीड़ का एक पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि इस दौरान घर में कोई नहीं था, जिससे घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर पीएल टम्टा बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। रेनू देवी, सुभाष व सागर ने बताया कि बस्ती में कई पेड़ मकानों के लिए खतरा बने हैं, लेकिन प्रशासन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। यही घटना रात के समय होती तो लोगों की जान भी जा सकती थी। सीओ सदर पीएल टम्टा ने कहा कि भवन पर गिरे पेड़ को हटा लिया गया है। बस्ती में कई अन्य पेड़ जड़ों से खोखले हो चुके हैं, जिन्हें जल्द हटाया जाना चाहिए।