Read in App


• Tue, 13 Apr 2021 8:53 pm IST


उत्तराखंड :जंगलों की आग पर पदमभूषण डॉ. अनिल जोशी चिंतित, पीएम मोदी को लिखा पत्र


हिमालयी वनों में आग की बढ़ती घटनाओं से चिंतित व व्यथित पर्यावरणविद व हैस्को के संस्थापक पदमभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने वन नीति की वर्तमान चिंताओं के आलोक में समीक्षा की वकालत की।


उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि वह वन नीति के पुनर्वालोकन के लिए निर्देश जारी करें और जोशी ने कहा कि देश की हवा, पानी और मिट्टी में हिमालयी वनों का प्रमुख योगदान है, इसलिए यह सामूहिक जुड़ाव और संकल्पों के साथ समाधान तलाशे जाने की आवश्यकता समय है।