कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के प्रवक्ता विजय कुमार बौड़ाई का कहना है कि कोरोना संक्रमण मामला इतना बढ़ गया है, हालात बेकाबू होंते जा रहे हैं। समस्या और बदत्तर होने की संभावना है लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है और कुछ कर नहीं कर रही है। मात्र कोरोना की गाइडलाइन जारी करके अपनी इतिश्री समझ रही है ,और जिम्मेदारी से बच रही है। जिस प्रकार की व्यवस्था पिछले कोरोना पीरियड्स के समय थीं वो अबकी बार नही दिखाई दे रही है। लेकिन सरकार का पूरा तंत्र चुनाव में लगा हुआ है। इसलिए सरकार को जल्द से जल्द इस समस्या के निराकरण के लिए ठोस प्रयास करने चाहिए।
उनके अनुसार एक ओर कोर्ट और कार्यलय लगभग बन्द होते जा रहे हैं, सरकार सी बी एस सी, विश्वविद्यालय की परीक्षा और एलटी परीक्षा रद्द कर चुकी है लेकिन उत्तराखंड सरकार उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा की तैयारी में लगी है, जंहा बहुत सारे बच्चे एक साथ रहते हैं। वर्तमान स्थिति में उनके स्कूल जाने पर संक्रमण का खतरा बहुत अधिक है। उत्तराखंड क्रान्ति दल सरकार ने सरकार से मांग की है कि शीघ्र सभी स्कूल एवं कालेज बन्द कर दिये जाएं।