DevBhoomi Insider Desk • Tue, 23 May 2023 10:20 am IST
हरिद्वार में गंगा की तेज लहरों में बहा युवक, जल पुलिस ने बचाई जान
इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं हरिद्वार में गंगा घाटों पर स्नान के लिए लोगों की अच्छी-खासी तादाद दिखाई दे रही है. वहीं गंगा में नहाने उतरा एक युवक नदी की लहरों में बह गया. लेकिन गनीमत रही कि युवक को जल पुलिस ने बचा लिया. वहीं पुलिस की अपील के बाद भी लोग सुरक्षा का ध्यान नहीं दे रहे हैं.गंगा की लहरों में बहा युवक: दरअसल, हरिद्वार के परमार्थ निकेतन घाट पर स्नान कर रहा एक युवक गंगा पार करना चाह रहा था, लेकिन तेज बहाव के कारण यह संभव नहीं हो पाया. देखते ही देखते वह गंगा की लहरों में बहने लगा. इस दौरान लोगों ने शोरगुल कर पुलिस को सूचना दे दी. तुरंत जल पुलिस ने युवक को बचाने के लिए ऑपरेशन चलाया और जल पुलिस का जवान विक्रांत गंगा में कूद गया और युवक को बचाकर किनारे लेकर आया. इस तरह युवक की जान बच सकी.