रुद्रप्रयाग: मुख्य सचिव डा. एसएस संधु गुरुवार को केदारनाथ पहुंचेगे। इस दौरान वह केदारनाथ में निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं का भी जायजा लेंगे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मुख्य सचिव केदारनाथ में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों से जुड़े सभी अफसरों को निरीक्षण के दौरान केदारनाथ पहुंचने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि मुख्य सचिव समय-समय पर केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने केदारनाथ पहुंच रहे हैं।