Read in App


• Thu, 7 Mar 2024 4:12 pm IST


लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेज, चमोली पहुंचे उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी


लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों जोरों पर है. चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपादित कराए जाने को लेकर उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम गुरुवार को चमोली पहुंचे. यहां उन्होंने निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए चुनाव तैयारियों की समीक्षा की.

तहसील सभागार कर्णप्रयाग में आयोजित बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि स्वीप कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाते हुए आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में जनपद में मतदान प्रतिशत को बढाया जाए. विगत चुनावों में कम मतदान वाले बूथों पर विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाए. ऐसे प्रवासी मतदाता जो राज्य में या राज्य से बाहर रह रहे है, उनसे संपर्क करते हुए अपने बूथ पर मतदान के लिए बुलाया जाए.