Read in App


• Thu, 28 Mar 2024 2:18 pm IST


जहर खाने से विवाहिता की मौत, पति सहित पांच नामजद


हरिद्वार : ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में ससुराल वालों के तानों से तंग आकर एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला के भाई की तहरीर पर आरोपी पति सहित पांच ससुरालियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में ससुराल वालों के तानों से तंग आकर एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला के भाई की तहरीर पर आरोपी पति सहित पांच ससुरालियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस के अनुसार, नितिन वालिया निवासी आदर्श कॉलोनी गांव सरवट मुजफ्फरनगर ने शिकायत में बताया कि उसकी बहन निक्की वालिया (निधि) की शादी 12 साल पहले ज्वालापुर धीरवाला निवासी मोहित वालिया से हुई थी। आरोप है कि पति और ससुराल वाले शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे और रोजाना उससे पैसे लाने की डिमांड करते थे। पति मोहित व सास कामनी, ससुर अशोक वालिया व ननंद प्रियंका, देवर रोहित वालिया मिलकर लगातार उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे।

आरोप है कि होली वाले दिन 25 मार्च को सभी ने उसे बेहद परेशान किया। जिससे परेशान होकर उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।