हल्द्वानी के टीपी नगर पुलिस चौकी में तैनात एक दारोगा द्वारा 6 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. बच्ची के माता-पिता ने छेड़छाड़ की घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।बाद में बच्ची के माता-पिता और पड़ोसियों ने दारोगा की जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। अगर दारोगा दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।