पौड़ी: गढ़वाल केंद्रीय विवि में नवांगुतक छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया जाएगा। इसके अलावा विवि के बिड़ला और चौरास परिसर में सूचनाओं के प्रसारण के लिए डिजीटल डिसप्ले बोर्ड लगाए जाएंगे।यह निर्णय गढ़वाल विवि के नवनियुक्त अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीएसडब्लू) प्रो. एमएस नेगी ने लिए हैं। मंगलवार को उन्होंने डीएसडब्लू ऑफिस पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि विवि के नियमों की परिधि में रहते हुए छात्र हित के काम किए जाएंगे। विवि में प्रवेश सहित अन्य जानकारियां हासिल करने के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विवि में स्वास्थ्य सेवा में सुधार की जरूरत है।