देहरादून: उत्तराखंड रोडवेज की बस से हल्द्वानी जा रही एक युवती से बस कंडक्टर ने छेड़छाड़ कर दी। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने अज्ञात कंडक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि वह 7 नवंबर 2021 को देहरादून से हल्द्वानी जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में बस के कंडक्टर ने टिकट लेने के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। इंस्पेक्टर नेहरु कॉलोनी सतबीर बिष्ट ने बताया कि युवती ने रविवार को इसकी सूचना पुलिस को दी। आरोपित की तलाश की जा रही है।