रायवाला: प्रतीतनगर रायवाला में जल संस्थान की लीकेज पाइप लाइन न केवल आमजन बल्कि सरकारी विभागों के लिए भी मुसीबत का सबब बनी हुई है। आंगनबाड़ी केंद्र हनुमान चौक में जल संस्थान ने नल और मीटर लगाने के बजाय पाइप खुला छोड़ दिया। जिससे लगातार पानी बहने से आंगनबाड़ी परिसर में बड़ा गड्ढा बन गया है, जो मासूमों की जान पर भारी पड़ सकता है।
जल संस्थान ने 15 दिन पहले आंगनबाड़ी केंद्र के पुराने कनेक्शन को काट दिया। यहां पेयजल सप्लाई नई लाइन से होनी है, लेकिन जल संस्थान की कार्यशैली देखिए कि मीटर व नल लगाने के बजाय पाइप को खुला छोड़ कर चल दिए। अब जब भी लाइन पर पानी की सप्लाई होती है, तभी पानी आंगनबाड़ी परिसर में जमा होने लगता है, जिससे वहां एक बहुत बड़ा गड्ढा बन गया है। है। यह बच्चों की जान पर भारी पड़ सकता है। हालांकि अभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश है, लेकिन अन्य योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थी यहां पर आते रहते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता सुमन आर्य ने बताया कि जल संस्थान को कई बार इस बारे में कहा गया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। बता दें कि रायवाला में कुछ माह पूर्व 18.90 करोड़ की लागत से पेयजल योजना तैयार की गई, लेकिन गुणवत्ता के अभाव में पेयजल लाइन सैकड़ों जगह से लीकेज हो रही हैं। पीने का पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे सड़कें भी बर्बाद हो रही हैं। वहीं जल संस्थान के एसडीओ कमलेश पंत ने आंगनबाड़ी में जल्द कनेक्शन जोड़ने व लीकेज की समस्या दूर करने की बात कही है।