बागेश्वर। स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम घर-घर जाकर टीकाकरण केंद्रों तक आने में असमर्थ लोगों को टीके लगा रही है। जिले के तीनों ब्लॉकों में मोबाइल टीम दूरस्थ क्षेत्रों में रोज भ्रमण कर टीकाकरण कर रही है। इनमें दिव्यांग, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं।
कोविड प्रभारी डॉ. प्रमोद जंगपांगी ने बताया कि सात अगस्त तक सभी पात्र लोगों को टीके की पहली डोज लगाने का लक्ष्य है। इसके सापेक्ष जिले में तेजी से टीकाकरण चल रहा है।