Read in App


• Tue, 24 Sep 2024 5:38 pm IST


आवास दिलाने के नाम पर रुपये हड़पने का आरोप


काशीपुर। एक दिव्यांग दंपती ने ग्राम प्रधान पर सरकारी आवास दिलाने के नाम पर दस हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसडीएम व पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई। गांव निवासी रेखा पत्नी रामगोपाल ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह व कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। इसमें बताया कि उसका गांव में कच्चा मकान है। पती-पत्नी दिव्यांग हैं। बताया कि वर्ष 2015-16 में ग्राम प्रधान दंपती उसके घर आए। कहा कि तुम्हारा सरकारी आवास बनवा देंगे, तुम्हें बीस हजार रुपये देने होंगे। आरोपियों की बातों में आकर उसने दस हजार रुपये पहले दे दिए। इसी बीच आरोपी की बेटी ग्राम प्रधान बन गई। उसके बाद भी आवास नहीं मिला। अब रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपकर रुपये दिलाने की गुहार लगाई। इधर, एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।