Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 9:35 am IST


देहरादून : जेसीबी चालक की लापरवाही से मां-बेटे घायल, मुकदमा दर्ज


स्मार्ट सिटी के कार्य में लगे एक जेसीबी चालक की लापरवाही से पलटन बाजार में मां-बेटे जेसीबी की चपेट में आकर घायल हो गए। हादसे में उनकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। आरोपित जेसीबी चालक के खिलाफ नगर कोतवाली में मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया। नगर कोतवाल रितेश शाह के अनुसार घटना बीती 27 अप्रैल की है। जिसकी सूचना पीड़ि‍त देहुति द्विवेदी निवासी सालावाला ने सोमवार को दी। देहुति ने तहरीर में बताया कि घटना वाले दिन वह बेटे के साथ खरीदारी के लिए हनुमान चौक गई थीं।


वहां से पलटन बाजार होते हुए घर लौट रही थीं। पलटन बाजार में एक जेसीबी मिट्टी डाल रही थी। देहुति जेसीबी के बगल से स्कूटी निकालने लगीं। तभी जेसीबी चालक की लापरवाही से उनकी स्कूटी जेसीबी की चपेट में आ गई। इससे मां-बेटे सड़क पर गिर गए। जेसीबी के ट्रंक में भरी मिट्टी उन पर जा गिरी। दोनों को गंभीर चोटें आईं।