DevBhoomi Insider Desk • Fri, 10 Jun 2022 1:37 pm IST
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी: 12 जून को 6 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, ऐसे होगा वन दरोगा का फिजिकल
उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की बंपर भर्तियां चल रही हैं. जहां एक तरफ 12 जून को 6 हजार अभ्यर्थी अलग-अलग पदों पर लिखित परीक्षाएं देंगे तो वहीं 28 और 29 जून को वन दरोगा का फिजिकल होना है, लेकिन इस बार वन दरोगा का फिजिकल खास होगा. आगामी 28 और 29 जून को देहरादून में वन दरोगा का फिजिकल होना है. जिसे लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि वन दरोगा के फिजिकल टेस्ट के दो भाग हैं. जिसमें से एक नापतोल का है, जिसमें लंबाई और वजन मापा जाएगा तो वहीं दूसरे पार्ट में दौड़ होनी है. जिसमे 4 घंटे में 24 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.