Read in App


• Fri, 16 Jul 2021 8:00 pm IST


देहरादून के वीआईपी इलाकों का पानी पीने योग्य नहीं


देहरादून का पानी पीने योग्य नहीं बचा है। स्पेक्स संस्था ने देहरादून के विभिन्न जगहों से कलेक्ट किए गए सैंपल की टेस्टिंग के बाद आए रिजल्ट पर बताया है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सतपाल महाराज, विधायक खजानदास जिलाधिकारी देहरादून कैम्प कार्यालय, एसएसपी देहरादून आवास का पानी भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया है। जून महीने में संस्था ने देहरादून में 125 जगहों के पानी के नमूने जांच के लिए गए थे। जिसमें से 118 जगह के नमूने मानकों के विपरीत मिले हैं। 53 स्थानों में पानी में क्लोरीन मानकों से अधिक पाई गई है। जांच में 65 स्थान ऐसे रहे हैं जिसमें क्लोरीन नहीं मिला।