हरिद्वार। मामूली कहासुनी को लेकर कुछ युवकों ने दुकान मालिक के बेटे के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित युवक ने मुकदमा दर्ज कराया है। ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि धीरवाली निवासी मोहित चौधरी ने तहरीर देकर बताया कि बृहस्पतिवार की रात को शहजाद व गुलफाम निवासी ज्वालापुर ने कहासुनी होने पर उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने मोहित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।