आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस
के बीच जहां जोड़-तोड़ की सियासत से जुबानी जंग चरम पर है। वहीं आम आदमी पार्टी
चुनावी रणनीति में दोनों दलों को पीछे छोड़ने में जुटी है। 30 नवंबर तक आप पार्टी
सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों
का एलान कर देगी। आप पहले ही कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित
कर चुकी है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने आम आदमी पार्टी के
उम्मीदवारों को लेकर एलान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस से पहले 30
नवंबर तक आप सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी।
मोहनिया ने कहा
कि विधानसभा चुनाव के लिए आप पार्टी की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और 30 नवंबर तक पार्टी सभी प्रत्याशियों के नाम की
लिस्ट जारी कर देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में चेहरों की कोई कमी नहीं है। आम
चेहरे ही जनता के बीच से चुनावी चेहरे होंगे।