एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने थाना मुनिकीरेती और नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र का भ्रमण कर अंतरजनपदीय बैरियरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए जिले की सीमाओं पर स्थित भद्रकाली बैरियर और गुजराड़ा तिराहा बैरियर पर देहरादून और हरिद्वार से प्रवेश करने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने कहा कि इन बैरियरों से जिले में अवैध नकदी और मादक पदार्थ के संचालन होने की संभावना को देखते हुए सघन चेकिंग करें। देहरादून और हरिद्वार से आने वाले वाहनों को बिना चेक किए जिले में प्रवेश न करने दें। एसएसपी ने दोनों बैरियरों पर 24 घंटे पुलिस ड्यूटी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।