Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 Aug 2021 8:03 am IST


एक प्रवक्ता के भरोसे चल रहा जीआईसी घेस


राजकीय इंटर कॉलेज घेस एक प्रवक्ता के भरोसे संचालित हो रहा है। जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर विद्यालय मेें रिक्त पदों में शिक्षकों की तैनाती करने की मांग की। ज्ञापन में घेस के बीडीसी मेंबर रेखा घेसवाल व पूर्व सरपंच कुंदन भंडारी ने कहा कि वर्ष 2016 में हाईस्कूल घेस का उच्चीकरण किया गया था, लेकिन उच्चीकरण के कई साल बाद भी सभी विषयों के शिक्षक नहीं भेजे गए। इस विद्यालय में घेस, हिमनी, बलाण व पिनाऊ गांव के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं, लेकिन विद्यालय में कार्यरत एलटी हिंदी व हिंदी प्रवक्ता के शिक्षक का अटल उत्कृष्ट विद्यालय में स्थानांतरण कर दिया गया। यहां इंटर की कक्षाएं एक प्रवक्ता के भरोसे चल रही हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री से संस्कृत विषय का पद सृजित करने व सभी स्वीकृत पदों में शिक्षकों की तैनाती करने की मांग की।