कर्नाटक में आज विधानसभा चुनावों के नतीजे आएंगे। सभी 224 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए मतगणना जारी है।
इस चुनाव में कई ऐसी सीटें रही हैं जहां एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टियों से मैदान में उतरे। दरअसल, सोरब सीट में पूर्व सीएम एस बंगारप्पा के दो बेटे भाजपा और कांग्रेस से मैदान में थे।
शिमोग्गा जिले की सोरब विधानसभा सीट पर मुकाबला दो सगे भाइयों कुमार बंगारप्पा और मधु बंगारप्पा के बीच है। दोनों कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एस बंगारप्पा के बेटे हैं। कुमार भाजपा की टिकट पर सोरब से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, उनके छोटे भाई मधु कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।