DevBhoomi Insider Desk • Mon, 14 Mar 2022 8:30 pm IST
मनोरंजन
आमिर खान को बर्थडे पर एक्स-वाइफ किरण राव से मिला ये खास गिफ्ट
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान 14 मार्च को 57 साल के हो गए हैं. एक्टर के जन्मदिन पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें भर-भरकर शुभकामनाएं भेज रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स और उनके खास दोस्तों ने भी आमिर को बर्थडे पर बधाई दी है. आमिर खान तीन दशक से भी बॉलीवुड पर छाए हुए हैं. उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट लंबी है. आमिर खान ने बीते साल पत्नी किरण राव से तलाक ले सोशल मीडिया पर इसका एलान किया था. अब आमिर खान ने खुलासा किया है कि उनकी एक्स-वाइफ किरण राव ने उन्हें जन्मदिन का अब तक का सबसे बेस्ट तोहफा दिया है. आमिर ने बताया कि हाल ही में उनकी एक्स-वाइफ किरण राव से बातचीत हुई थी और उन्होंने किरण से खुद की कमियां और कमजोरियां की एक लिस्ट देने की बात कही थी, जिन्हें वह सुधार सके. आमिर ने बताया, 'उन्होंने मुझे 10 से 12 प्वाइंट्स की एक लिस्ट दी है, जिसे मैंने खुद कॉपी में लिख लिया है, इसलिए यह मेरे जन्मदिन का सबसे बेस्ट तोहफा है'.