नैनीताल-नैनीताल जनपद में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना रोगी मिल रहे हैं। शनिवार को भी 592 कोरोना रोगी मिले हैं। सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती 12 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वालों में सितारगंज का 20 और चंपावत जिले का 28 साल के युवक भी शामिल है।