बाजपुर। गन्ना एवं चीनी आयुक्त हंसा दत्त पांडेय ने गन्ना विकास समिति और विकास परिषद का निरीक्षण किया। इस दौरान पहुंचे किसानों ने नवंबर के प्रथम सप्ताह में पेराई सत्र शुरू करने की मांग की।
बृहस्पतिवार को आयोजित गोष्ठी में आयुक्त पांडेय ने कहा कि किसानों को गन्ना शोध केंद्रों से गन्ना बीज उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने चीनी मिल का पेराई सत्र 10 नवंबर तक शुरू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गन्ना बीज को. 0238 में अधिक रोग की संभावना को देखते हुए यूपी के शाहजहांपुर स्थित शोध केंद्रों से गन्ना बीज उपलब्ध कराया जाएगा।