Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Mar 2022 11:55 am IST


बडन मेमोरियल चर्च की 125वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई


नगर के बडन मेमोरियल चर्च की 125वीं वर्षगांठ बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। चर्च प्रभु यीशु पर आधारित गीतों की मधुर धुन से गुंजायमान रहा। इस कार्यक्रम में चर्च के इतिहास पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज की गई। इस फिल्म को राहुल पंत ने निर्देशित किया है।फिल्म में बडन मेमोरियल चर्च, रैमजे इंटर कॉलेज, एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज का इतिहास बताया गया है। ऐतिहासिक और बेजोड़ वास्तुकला के कारण बडन मेमोरियल चर्च शहर की शान माना जाता है। यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना है। निर्देशक राहुल पंत ने बेहतरीन तरीके से चर्च का इतिहास बताया। उन्होंने बताया कि फिल्म से आने वाली युवा पीढ़ी को चर्च के पुरातन इतिहास की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इस मौके पर हुई प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु मसीह से संबंधित गीत गाए गए। चर्च में मौजूद लोगों ने तूने किया खाली अपने आपको छोड़ी सारी महिमा होकर खुदा किया शून्य अपने आप को, बना मनुष्य समान बन गया दास समान... समेत प्रभु यीशु मसीह से संबंधित कई गीत गाए गए। रैमजे इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनय विल्सन की अध्यक्षता में पादरी रोबिंसन दास, संजीव मसीह ने संचालन किया। चर्च में सामुदायिक भोज भी हुआ। इस अवसर पर राजीव मसीह, परमिंदर मैसी, विनय विल्सन, अनुराग चंद, पंकज मैसी, बीके पॉल, शीना मसीह, रागिनी मैसी, जलज लॉरेंस, प्रियो ट्रेसी, ंकाना मरे, सुनीति टिमोथी आदि थे।