Read in App


• Fri, 8 Mar 2024 3:34 pm IST


उत्तराखंड मे चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज़, सिक्किम में धार्मिक यात्रा पर पर्यटन मंत्री


देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सर पर है. एक तरफ लोकसभा चुनाव तो वहीं चारधाम यात्रा को लेकर के सरकार की चुनौती बढ़ी हुई है. लेकिन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सिक्किम में अपनी धार्मिक यात्रा पर हैं. बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुल रहे हैं. आज केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख भी घोषित हो गई है.उत्तराखंड में जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. आज केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है. ऐसे में सरकार द्वारा चारधाम यात्रा को लेकर गुरुवार को एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी. बैठक में चारधाम यात्रा से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इस बैठक में चारधाम यात्रा के लिए सबसे बड़े जिम्मेदार पर्यटन विभाग के मंत्री सतपाल महाराज ही नदारद रहे.पता करने पर सतपाल महाराज के कार्यालय से जानकारी मिली कि वो अपनी धार्मिक यात्रा पर सिक्किम में हैं. उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कितने गंभीर हैं, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछली चारधाम यात्रा में उन्होंने एक भी दौरा चारधाम का नहीं किया. ना ही मौके पर जाकर इसके लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस बार की चारधाम यात्रा को लेकर भी साफ तौर से देखा जा सकता है कि सतपाल महाराज पिछले लंबे समय से राज्य के बाहर हैं. गुरुवार को जब मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई तब भी सतपाल महाराज मौजूद नहीं थे.