महाराष्ट्र में इन दिनों उद्धव ठाकरे की सरकार में खलबली मची हुई है। दरअसल, सभी शिवसेना नेता बगावत पर उतर आए हैं। इस दौरान आज (बुधवार) को सीएम उद्धव ठाकरे ने Facebook लाइव आकर कई सारी बातें कही।
उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव में मराठी भाषा में कहा कि, उन्हें सत्ता का कोई लालच नहीं हैं और अगर शिवसैनिक मुझसे नाराज हैं तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं। ऐसे में अगर मैंने विधायकों का विश्वास खो दिया है तो मैं इस कुर्सी के लायक भी नहीं हूं।
ठाकरे ने आगे कहा, मेरी तबीयत खराब होने के चलते मैं लोगों से नहीं मिल रहा था लेकिन अब मैं लोगों से मिल रहा हूं। मैंने पहली कैबिनेट मीटिंग अस्पताल से की थी। शिवसेना कभी हिंदुत्व से दूर नही रही और ना कभी रहेगी और अगर एकनाथ शिंदे आकर बोल दें तो मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए तैयार हूं।
सब लोगों यानी की MLA ने मेरा समर्थन किया लेकिन अपने ही लोगों (MLA) ने समर्थन नहीं किया। अगर मेरे खिलाफ एक भी वोट विरोध में जाता है तो में मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार हूं।