Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 14 Aug 2022 7:00 pm IST


चारधाम मंदिरों में दिखी हर घर तिरंगा की धूम


देहरादून/ रुद्रप्रयाग/चमोली : पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव का उल्लास है। यह उल्‍लास उत्‍तराखंड में भी खूब नजर आ रहा है। इसी क्रम में चारधाम मंदिरों में भी हर घर तिरंगा की धूम दिखाई दे रही है।रविवार को केदारनाथ धाम में घने कोहरे के बीच लोग मानव श्रंखला बनाकर विशाल तिरंगा लेकर खड़े रहे। इस दौरान अन्‍य लोगों के हाथ में भी छोटे-छोटे तिरंगे दिखाई दिए। वहीं बदरीनाथ धाममें भी आइटीबीपी के जवानों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान चारों ओर भक्ति रस के साथ ही देशभक्ति की बयार बहने लगी।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बदरीनाथ धाम को रोशनी से जगमग किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ ही प्रत्येक तीर्थ यात्री दर्शनों के लिए लाइन में तिरंगा लेकर शामिल होगा। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति प्रत्येक तीर्थ यात्री को तिरंगा उपलब्ध कराएगी।वहीं, केदारनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को भी प्रशासन, पुलिस और मंदिर समिति की ओर से मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगा रैली निकाली गई।