केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के पास बीती शाम एक हाउसबोट पलट गई। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।
बताया जा रहा है कि, नाव में 40 लोग सवार थे। हालांकि, राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन का कहना है कि, सीएम खुद घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचेंगे। इसके अलावा एनडीआरएफ के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। स्कूबा डायविंग टीम को भी बुलाया गया है। साथ ही नौसेना की टीम और कोस्ट गार्ड की टीम भी पहुंची हैं।
क्षेत्रीय अग्निशमन अधिकारी शिजू केके ने बताया कि, अब तक हमने 22 शव बरामद किए हैं। अभी तक नाव पर सवार लोगों की सही संख्या का पता नहीं है, इसलिए हम यह पता लगाने के लिए खोज जारी रखे हुए हैं कि, क्या और भी पीड़ित कीचड़ में फंसे हैं या नहीं।