Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 May 2023 5:16 pm IST


देहरादून में " डिजिटल डेटॉक्स " सम्मलेन का आयोजन, विस अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने की शिरकत


देहरादून सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में मानव सेवा समाज और प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मेलन में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने बतौर मुख्य अतिथि सम्मेलन में प्रतिभाग किया। सम्मेलन में छात्रों को "डिजिटल डीटॉक्स  और मोबाइल फोन या डिजिटल स्क्रीन के कम से कम उपयोग करने को लेकर चर्चा की गई। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित ऋतु खंडूरी भूषण ने डिजिटल डीटॉक्स के विषय पर बताते हुए कहा की  "डिजिटल डीटॉक्स" एक ऐसी प्रक्रिया है जो छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने में मदद करती है। डिजिटल डिटॉक्स छात्रों के बीच टूटी मानसिकता को कम करने के लिए एक उपयुक्त उपाय हो सकता है। इस तरह  अभ्यासों को अपनाकर छात्रों को उनके डिजिटल उपयोग के दौरान संतुलित रहने और समय के लिए अपने मन को रिकवर करने में मदद मिलती है। सम्मेलन में अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग डॉ गीता खन्ना, मुदलियर जितेंद्र, डॉ प्रेम कश्यप, रोम  आशीष,मेजर योगेंद्र बक्सी,योगेश कोचर, डी एस मान, सुनील शात मौजूद रहे।