Read in App


• Thu, 27 May 2021 9:36 pm IST


कंडोम टेस्टर की भूमिका में नज़र आएँगी रकुल प्रीत सिंह


एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह जल्द एक फिल्म में कंडोम टेस्टर का रोल निभाती नज़र आएंगी। मेकर्स का कहना है कि ये एक सोशल कॉमेडी होगी, जिसका उद्देश्य कंडोम के इस्तमाल के प्रति शर्म खत्म करना है। इसके लिए, मेरा मानना है कि रकुल करैक्टर के लिए सबसे परफेक्ट हैं। वो अपने हर किरदार में ताजगी लाती हैं, जिसे वो एक्ट करती हैं और इस तरह के संवेदनशील, विचारशील उत्तेजक विषय के लिए, वो हमारी पहली पसंद थी।