कंडोम टेस्टर की भूमिका में नज़र आएँगी रकुल प्रीत सिंह
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह जल्द एक फिल्म में कंडोम टेस्टर का रोल निभाती नज़र आएंगी। मेकर्स का कहना है कि ये एक सोशल कॉमेडी होगी, जिसका उद्देश्य कंडोम के इस्तमाल के प्रति शर्म खत्म करना है। इसके लिए, मेरा मानना है कि रकुल करैक्टर के लिए सबसे परफेक्ट हैं। वो अपने हर किरदार में ताजगी लाती हैं, जिसे वो एक्ट करती हैं और इस तरह के संवेदनशील, विचारशील उत्तेजक विषय के लिए, वो हमारी पहली पसंद थी।