Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 28 Nov 2021 7:00 am IST


उत्तराखंड: इस सिनेमा हॉल में फिल्म देखने मत जाना! लिफ्ट में फंसे युवक, 2 हुए बेहोश


उत्तराखंड के हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां फिल्म देखने कुछ दोस्त RR cinema hall गए थे। लेकिन फिल्म देखना उन्हें भारी पड़ गया। दरअसल फिल्म देखने के बाद जब सभी युवक लौट रहे थे तो सिनेमा हॉल की लिफ्ट में ही फंस गए। बस फिर क्या था..धीरे धीरे युवकों की घबराहट बढ़ने लगी और दो दोस्त बेहोश हो गए। काफी देर तक उनकी सांस अटकी रही। आनन-फानन किसी तरह से युवकों को बाहर निकाला गया। पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर दी है और सिनेमा हाल बंद कराने की मांग की है। खबर विस्तार से पढ़िए..युवक ने बताया कि शुक्रवार की रात को वो और उसके दोस्त हरिद्वार रोड स्थित आरआर सिनेमा हाल में मूवी देखने गए थे। रात करीब साढ़े 12 बजे मूवी खत्म हुई और इसके बाद वो लिफ्ट से आ रहे थे। इसी दौरान अचानक किसी वजह से लिफ्ट रुक गई। काफी देर तक वह लिफ्ट में फंसे रहे।